जेवर टोल प्लाजा पर 23 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने हेतु किसान एकता महासंघ की हुई बैठक
दनकौर : आज किसान एकता महासंघ की बैठक उस्मानपुर डेरीन गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना की मौजूदगी में अल्लाह मेहर के आवास पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नन्नू खान व संचालन अरविंद सेक्रेटरी ने किया बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना ने बताया यमुना एक्सप्रेस-वे पर आईडी के आधार पर क्षेत्रीय किसानों को जेवर टोल प्लाजा पर निशुल्क निकल जाए, जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेस वे बनाने के लिए ली गई उन किसानों के बच्चों को रोजगार,एवं 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा से संबंधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन 5 दिसंबर को एसीपी अरविंद कुमार को एवं दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह को 23 दिसंबर तक समस्याओं का समाधान का अल्टीमेटम देते हुए सोपा गया अभी तक इस संबंध में जेवर टोल प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक रुक नहीं अपनाया गया संगठन द्वारा 23 दिसंबर को जेवर टोल प्लाजा पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में महापंचायत में पहुंचने की लोगों से अपील की जा रही है इस मौके पर रमेश कसाना, रवि नागर,विदेश नागर,अमित नागर,टिंकू नागर,अरविंद सेक्रेटरी, डॉक्टर जाफर खान, गिर्राज कसाना,नूर खान, ओमेंद्र सिंह, राज खटाना, पंकज कसाना,रोहतास,अफसर खान,पप्पन खान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,