नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले गया उसका आशिक
पिता की तहरीर पर नामजद आशिक के खिलाफ मामला दर्ज प्रेमी युगल का नहीं लगा कोई सुराग

औरंगाबाद (बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग बालिका को उसका प्रेमी बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रेमी युगल को तलाशा। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस तलाश में जुटी है।
गांव अकबराबाद कूड़ा निवासी एक पंद्रह वर्षीय बालिका को बुधवार दोपहर डेढ़ बजे गांव मौसम गढ़ थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। बालिका के पिता ने अर्जुन पुत्र मामचंद निवासी ग्राम मौसमगढ थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर के खिलाफ अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर अपनी नाबालिग पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई।
नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रेमी युगल को तलाशा लेकिन प्रेमी युगल का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







