दनकौर
सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में श्री रामानुजन जी की जयंती पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल महार पाड़ा दनकौर गौतम बुद्ध नगर में महान गणितज्ञ श्री रामानुजन जी की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि आज आचार्य दीदियों की प्रतियोगिता हुई गणित मेला में रंगोली बनाई गई गणितज्ञों का जीवन परिचय सुनाया श्री मति नीतू सिंह जी को प्रथम स्थान कु वंशिका जी को द्वितीय स्थान कु भावना शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है,
रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में सभी ने सुंदर गणितीय चित्र बनाकर रंगोली बनाई सभी का प्रथम स्थान है प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने सभी को बधाई दी समाज की दो महिलाओं ने निर्णय किया है श्री मति मीनल जी श्री मति राखी जी इस अवसर पर श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी। भैया ललन कुमार जी भी रहे,







