किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने डेरीन खुवन गांव के लोगों से किया जनसंपर्क

दनकौर: किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में डेरीन खुवन गांव में लीला नागर के आवास पर बैठक का आयोजन किया बैठक की अध्यक्षता फरूख नागर एवं संचालन नीरज कसाना ने किया संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया 30 जुलाई को किसान एकता महासंघ के बैनर तले सलारपुर अंडरपास पर किसानो की समस्याओं को लेकर गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई इस दौरान संगठन के युवा राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया डेरीन खुवन गांव में हुई बैठक में संगठन का विस्तार किया गया जिसमें वकील नागर को जिला सचिव,इस्माइल त्यागी जिला कार्यकारिणी सदस्य,फारूक नागर सदर तहसील उपाध्यक्ष ,यासीन नागर तहसील सचिव, मुस्तकीम त्यागी,राजू त्यागी व हसरत त्यागी, यूनुस त्यागी को तहसील कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया इनके अलावा नफीस नागर, इकबाल प्रधान,तरीकत त्यागी,अहमद शाहिद त्यागी,बाबू त्यागी,महबूब त्यागी,तोहिद त्यागी आमिर त्यागी आदि लोगों को ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर सदस्य बनाए गए ,
इस मौके पर रमेश कसाना,मास्टर इंद्रपाल सिंह,राजवीर ठेकेदार,डॉ जाफर खान,अमित नागर, गिर्राज कसाना,गजराज कसाना,ब्रह्म सिंह,अतर सिंह,रज्जाक ठेकेदार,ओमेंद्र सिंह, कुलदीप राजपूत, कपिल शर्मा,ब्रह्मपाल भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे