ग्रेटर नोएडा

हर घर तिरंगा अभियान 2025: पब्लिक इंटर कालिज जहांगीरपुर में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा 

ग्रेटर नोएडा:जहांगीरपुर स्थित विद्यालय पब्लिक इंटर कांलिज जहांगीरपुर गौतमबुद्धनगर में आज भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला गौतमबुद्धनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने फीता काटकर किया ! विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी का माला पहनाकर तथा फूल व बुके भेंटकर स्वागत किया !

तिरंगा यात्रा विद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई विद्यालय परिसर पर ही समाप्त हुई ,तिरंगा यात्रा में डी. जे पर देशभक्ति गीतों की धुनों के साथ देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान था ! छात्र /छात्राओं का जोश व उत्साह देखने लायक था ! श्री बनबारी लाल शर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत जहांगीरपुर के स्टाफ का तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा !आज की इस विशाल तिरंगा यात्रा में विद्यालय स्टाफ व छात्र /छात्राओं के साथ जुलाईल बोर्ड के मजिस्ट्रेट डा. दिनेशपाल सिंह, भाजपा जेवर के मंडल अध्यक्ष संजय रावत की अध्यक्षता मंडल की पूरी टीम, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, भाजपा नेता अरविन्द सिंह, बॉबी शर्मा, त्रिलोक प्रधान, देवेंद्र भारद्वाज, रोहित ठाकुर आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे !

यात्रा के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिये सभी का हार्दिक धन्यवाद भी ज्ञापित किया !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!