विधवा की तहरीर पर चार दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज
पंद्रह महीने पहले दबंगों ने किया था विधवा की जमीन पर जबरन कब्जा ,दर दर की ठोकरें खाने के बाद ही हो पाया मामला दर्ज

औरंगाबाद( बुलंदशहर )एक विधवा की जमीन पर कुछ दबंगों ने दबंगाई दिखाते हुए पंद्रह माह पूर्व अवैध कब्जा कर लिया था। तभी से विधवा अपना मामला दर्ज कराने और न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरें खाती आ रही थी। अब पुलिस ने विधवा की तहरीर पर चार नामजद दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मौहल्ला टीचर्स कालोनी निवासी लज्जा देवी पत्नी स्व देवराज सिंह लोधी के जहांगीराबाद रोड स्थित मकान में तोड़फोड़ करके रतनपुर गांव निवासी कुछ दबंगों ने 28 अप्रैल 24 की रात में जबरन कब्जा कर लिया था। तभी से विधवा अपना मामला दर्ज कराने के लिए दर दर की ठोकरें खाती आ रही थी। पुलिस मामले को जमीनी विवाद बता कर अपनी जिम्मेदारी से मूंह मोड़ गैंद राजस्व विभाग के पाले में डालती आ रही थी। शह पाकर दबंगों ने विधवा और उसके पुत्रों के साथ एक सप्ताह पहले मारपीट कर सबक सिखा दिया था। विधवा की तहरीर पर अब जाकर पुलिस ने रतनपुर गांव निवासी नरेश पप्पू वीर सिंह तथा अंकुर के खिलाफ
मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल