अपराध

तडा़तड गोलियों से गूंज उठा अगौता का ग्राम अभयपुर 

घुड़चढ़ी के दौरान मदमस्त होकर युवकों ने की सौ राउंड फायरिंग , मामला दर्ज पुलिस जुटी जांच में सभी अभियुक्त फरार होने में रहे कामयाब 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अगौता थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुर में एक युवक की घुड़चढ़ी के दौरान कुछ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दिन दहाड़े हुई इस हर्ष फायरिंग में वैध और अवैध असलहा प्रयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दो नामजदों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सभी अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम अभयपुर में पल्लव पुत्र राजेन्द्र के शादी समारोह में घुड़चढ़ी हो रही थी। इसी दौरान गांव अभयपुर निवासी राजेश पुत्र रामचरन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसी के साथ गोपाल पुर सिकंदराबाद निवासी अंकित पुत्र मनवीर तथा दो तीन अन्य युवकों ने तडातड हवाई फायर राइफल पिस्टल कट्टे तमंचे से शुरू कर दिए। सारा गांव गोलियों की आवाजों से गूंज उठा। मदमस्त होकर युवकों ने असलाहों का खुलकर प्रदर्शन किया। इस खौफनाक मंजर की गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बना कर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होते ही इलाके में तहलका मच गया।

जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर राजेश, अंकित और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बी एन एस की धारा 125 तथा आयुष अधिनियम की धारा 30 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। रिपोर्ट एस आई दिनेश कुमार मलिक ने दर्ज कराई।

फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सभी अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!