जीएनआईओटी में “AI Builders Day — Agent in Focus” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा:जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान (NAAC A+) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI & AI-DS) विभाग द्वारा “AI Builders Day — Agent in Focus” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभाग की छात्र इकाई “मनन क्लब” द्वारा Salesforce के सहयोग से 25 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक संस्थान परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सार्थक जैन रहे, जिन्होंने छात्रों को आधुनिक AI Agents की कार्यप्रणाली, आर्किटेक्चर, टूल्स और वास्तविक जीवन में उनके उपयोग से परिचित कराया। अपने सत्र में उन्होंने एजेंट वर्कफ़्लो निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया, विश्वसनीयता और परिनियोजन (deployment) की सर्वोत्तम विधियाँ, तथा करियर अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही छात्रों को प्रेरणादायक प्रोजेक्ट आइडिया भी दिए जिससे वे अपने AI पोर्टफोलियो को और मज़बूत बना सकें।
कार्यक्रम में छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई और सक्रिय भागीदारी की,विभागाध्यक्ष डाॅ. विजय शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाते हैं बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भी करते हैं। उन्होंने “मनन क्लब” टीम के उत्कृष्ट समन्वय और उत्साह की सराहना की।
कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ धीरज गुप्ता जी ने छात्रों की प्रस्तुति को सराहा। ग्रुप चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता जी ने विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्रों की प्रशंसा की।