बुलन्दशहर

अक्षरा सिंघल बनी हैड गर्ल अभिषेक शर्मा बने हैडबाय 

आर के पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )आर के पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टर सेरेमनी का आयोजन किया गया। अभिषेक शर्मा को हैड बाय तथा अक्षरा सिंघल को हैड गर्ल चुना गया।

समारोह का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में शाहिद अली ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु जिम्मेदारी सौंपी जाती है। छात्र जीवन में जिम्मेदारी मिलने और कर्तव्य निष्ठा से निभाने पर भविष्य संवरता है।

प्रधानाचार्य संदीप गर्ग ने कहा कि जिन बच्चों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है वे अपने सभी साथियों से सम्मान जनक व्यवहार करें और अपने दायित्व को ईमानदारी निष्ठा और लगन से पूरा कर अपने चयन की सार्थकता साबित करें।

नवनियुक्त छात्र परिषद के पदाधिकारियों को बैज शैशे और रिबन पहना कर प्रधानाचार्य ने दायित्व सौंपा।

हैड बाय अभिषेक शर्मा एवं हैड गर्ल अक्षरा सिंघल ने अपने संबोधन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और अपने दायित्व का भली प्रकार निर्वहन करने का आश्वासन दिया। सभी छात्र पदाधिकारियों को ईमानदारी निष्ठा और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर तमाम शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!