स्कूलों में छात्र छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल
16.54 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा, 14 अगस्त तक चलेगा मॉप अप राउंड, इसमें छूटे बच्चों को गोली खिलाई जाएगी
बुलंदशहर : जनपद में कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल तक बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई गई है। जनपद में स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करीब 16.54 लाख बच्चों-किशोरों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में छूटे बच्चों को गोली खिलाई जाएगी
बुलंदशहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार, नोडल अधिकारी डा प्रवीन कुमार, डीपीएम हरी प्रसाद, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, डॉ कमलेन्द्र भारद्वाज नोडल एनडीडी अर्बन ने छात्राओं को एल्बेंडाजोल खिलाकर किया। जनपद में कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की गोली खिलाई गई। अभियान के दौरान छूटे बच्चो को 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में गोली खिलाई जाएगी। हालांकि जनपद के लिए 16.54 लाख बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद के सभी स्कूल, कॉलेज सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल खिलाई गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल तक के छात्र छात्राओं को पेट के कीड़े की दवाई खिलाई गई। अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर ललित कुमार डीइआईसी, वीरेन्द्र वर्मा, वाई सी श्रीवास्तव, वार्डन रचना सक्सेना, सुधीर फार्मोंसिस्ट आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा