नोएडा

नोएडा में आश्रम के नाम पर किसान की जमीन पर  अवेध कब्जा करने का आरोप

नोएडा:नोएडा में आश्रम के नाम पर किसान की जमीन पर  अवेध कब्जा करने का आरोप लगा है,

पीड़ित किसान सुखप्रीत सिंह का कहना है कि कब्जा करने वालो ने  सोरखा गांव में 1 हजार गज जमीन खरीदी थी परन्तु 2200 गज जमीन पर   अवैध निर्माण कर लिया है,

दूसरी तरफ ब्रह्मम कुमारी आश्रम ने लेटर जारी करते हुए कहा कि हमारा कब्जा करने वालो से कोई लेना देना नही है, अब इस लेटर से  हड़कंप मच गया है, देखना है कि अवैध निर्माण पर लगे  ब्रह्मम कुमारी आश्रम के बैनर पर पुलिस कब एक्शन लेगी पीड़ित सुखप्रीत सिंह जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है इनका कहना है कि यदि समस्या का नही हुआ समाधान तो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे ,

सुखप्रीत सिंह का आरोप है कि सोरखा गांव में श्रीकांत भीमसेन ऋचा गर्ग और ममता ने मिलकर आश्रम के नाम पर किसान की जमीन पर  अवैध कब्जा कर लिया है, अवैध कब्जे पर ब्रह्मम कुमारी आश्रम के हेड ऑफिस से लेटर जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि नोएडा में अवैध निर्माण से आश्रम का कोई मतलब नहीं जिला प्रशासन से जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!