मनोरंजनात्मक खेल प्रतियोगिता में उमा भारती ने बाजी मारी
गोला फेंक में भावना,सौ मीटर दौड़ में हिमांशी अव्वल अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )राष्ट्रीय खेल दिवस एवं दीक्षोत्सव सप्ताह के अंतर्गत अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में मंगलवार को गोला फेंक,सौ मीटर दौड़ महिला व पुरुष वर्ग, आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा सचिव तथा शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीष्म सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। खेलों को स्वस्थ रहने का मूल मंत्र बताते हुए उन्होने कहा कि अपनी लगन और मेहनत से विद्यार्थी जीवन का हर लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
गोला फेंक में भावना, गरिमा तथा रूचि क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
अन्य वर्ग में हिमांशी,शिवानी, तथा जयश्री क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
सौ मीटर दौड़ महिला वर्ग में हिमांशी,पूर्णिमा, तथा शिवानी ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया,इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सचिन, मनीष एवं लवकुश ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मनोरंजकात्मक प्रतियोगिता में उमा भारती ने बाजी मारी,प्रोफेसर निशा चौधरी, डॉ मनीष मिश्रा डॉ रामजी द्विवेदी, डॉ जन्मेजय तरूण दाहिया भूपेंद्र सिंह अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक ध्रुव रामप्रसाद रोहतास आदि मौजूद रहे।
प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। संयोजक प्रो भीष्म सिंह ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल