बागपत

विकास कार्यों में युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो -अमन कुमार

बागपत:जनपद बागपत में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार ने सरकार के इंपैक्ट डिलीवरी सिस्टम को प्रभावी बनाने हेतु उपयोगी व व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए।

अमन कुमार ने कहा कि विकास कार्यों में युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो ताकि निर्णय प्रक्रिया सशक्त और समावेशी बन सके। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम की तर्ज पर स्थानीय स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर जुड़ाव स्थापित हो।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जनपद से जुड़े ऐतिहासिक घटनाक्रम, प्रमुख व्यक्तित्व व महत्वपूर्ण तथ्य संकलित कर उन्हें जनपद पुस्तक के रूप में विद्यालयों में उपलब्ध कराया जाए, ताकि युवा पीढ़ी अपनी विरासत से परिचित हो सके।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस प्रभानसु कुमार श्रीवास्तव, एयरफोर्स विंग कमांडर विरोहित कुमार तोमर, प्रो. डॉ. तुंगवीर सिंह आर्या, कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओमवीर सिंह एवं विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता चंद्रशेखर मित्तल ने अमन कुमार के नवाचारी सुझावों की सराहना की। मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने भी उनके योगदान को सराहा और उन्हें समाज-कल्याण के कार्यों में सक्रिय बने रहने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!