बुलन्दशहर

अंबेडकर पार्क का होगा सौंदर्यीकरण एवं जीणोद्धार 

शरीफपुर भैंसरौली में ब्लाक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान ने किया शिलान्यास 

औरंगाबाद (बुलंदशहर) शरीफपुर भैंसरौली में अंबेडकर पार्क का जीणोद्धार एवं सौन्दयकरण किया जायेगा। सोमवार को ब्लाक प्रमुख ने शिलान्यास किया।

विकास खंड अगौता अंतर्गत ग्राम शरीफ पुर भैंसरौली में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में पार्क का जीणोद्धार एवं सौन्दयकरण कार्य का शिलान्यास ब्लाक प्रमुख रेनू चौधरी के पति आदेश चौधरी एवं ग्राम प्रधान पदम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख पति एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब समस्त भारतवासियों के लिए पूज्यनीय हैं। देश के संविधान निर्माता के प्रति समाज के प्रत्येक वर्ग में असीम सम्मान है। उनके आदर्श सभी के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने बताया कि इस काम पर लगभग पंद्रह लाख रुपए का खर्चा आएगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अगौता सुखपाल सिंह, प्रेम सिंह सैनी,बीडीसी भंडौली नीटू सिंह ,बी डी सी लुहारली सचिन मावी समाजसेवी मेजर अधाना सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!