ग्रेटर नोएडा
केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा जी की उपस्थिति में भाजपा नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई सपन्न

ग्रेटर नोएडा:आज केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजपाल राठी प्रधान के ईटा 1 स्थित आवास पर उनसे भेंट की। इस अवसर पर दादरी के लोकप्रिय विधायक तेजपाल नागर जी भी उपस्थित रहे।
बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में डोरीलाल लोधी जी, गौरव राठी जी, डॉ. राजेश शर्मा, सेवानंद शर्मा, लालू चेयरमैन, दीपक भाटी (RWA अध्यक्ष), आदेश भडाना, राजेंद्र राव, कंवर सिंह, जितेंद्र भाटी, विक्रम यादव, मोहित भाटी, राकेश राठी और कई अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों से पार्टी को मजबूत करने और जनसेवा के कार्यों में नई गति मिलने की उम्मीद है।





