प्राचीन ॐ श्री महामाया चामुंडा शक्तिपीठ देवी मंदिर से निकलेगी 51 वीं मां दुर्गे की भव्य सवारी


दनकौर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बा मोहल्ला प्रेमपुरी में स्थित प्राचीन ॐ श्री महामाया चामुंडा शक्तिपीठ देवी मंदिर दनकौर से नव दुर्गा मंडल द्वारा 2 अक्टूबर को 51 वीं माँ दुर्गे की भव्य सवारी निकाली जाएगी,
नव दुर्गा मंडल दनकौर के अध्यक्ष नीरज गोयल ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को बताया कि प्रतिवर्ष की भांति गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को सायं 6 बजे देवी मंदिर निकट केनरा बैंक मोहल्ला से निकली जाएगी इस बार इसमें सुन्दर-सुन्दर बैंड बाजों, ,माँ काली विशेष अखाड़े, मधुर मधुर धुनों के साथ निकाली जायेगी,
आयोजक समिति के प्रमुख सदस्य सचिन गोयल, सचिन गर्ग ,राहुल हर्ष (मोन्ट्र), दीपांशु चौधरी, पुनीत गोयल , गोयल,सुनीत गोयल (सिन्टू), नीरज गोयल, मोनू सिंघल सुगंध गोयल ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है,