नगर पंचायत की निर्धारित बैठक स्थगित कर दिए जाने पर सभासदों में रोष
नगर पंचायत कार्यालय पर किया हंगामा, अधिशासी अधिकारी ने सभासदों को दिया आश्वासन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सोमवार को पंचायत कार्यालय पर बुलाई गई थी। इस बैठक के लिए नियमानुसार एजेंडा जारी कर सभी पंद्रह वार्डों के निर्वाचित सभासदों को सूचित कर बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। बोर्ड बैठक में शामिल होने पंचायत कार्यालय पर पहुंचे सभासदों को वहां मौजूद लिपिक नेमपाल ने बैठक स्थगित कर दिए जाने की सूचना दी। जिस पर सभासदों में रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि जानबूझकर मनमानी करते हुए बोर्ड बैठक स्थगित की गई है। जो कि नियमों के विपरित और शासनादेशों का घोर उलंघन है।
दस सभासदों ने बैठक स्थगित कर दिए जाने पर हंगामा करते हुए विरोध जताया। पंचायत कार्यालय पहुंचे अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने आक्रोशित सभासदों को शीघ्र बोर्ड बैठक बुलाकर सभासदों की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
ऐतराज जताने वालों में सभासद यामीन अल्वी, फिरोज सिद्दीकी, महेंद्र दिवाकर, बंटी वाल्मीकि,हिना,बबलू लोधी, महेश लोधी, सभासद तबस्सुम बेगम के पति शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, वकील सैफी, रविन्द्र सैनी शामिल रहे, रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल