गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बनारस थीम पर आयोजित होगा वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यंजना’, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यंजना’ एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के संयुक्त आयोजन की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद द्वारा 23–24 जनवरी, 2026 को आयोजित होने जा रहा यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा और रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव माना जाता है, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
इस वर्ष अभिव्यंजना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन सहभागिता, सांस्कृतिक विविधता और विकास की साझा चेतना का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम की थीम ‘बनारस’ रखी गई है, जिसे रंगोली, स्मृति-चिह्नों और पारंपरिक साज-सज्जा के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में विद्यार्थी महाभारत और भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य, एकांकी और सांस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जीबीयू सांस्कृतिक परिषद के अंतर्गत 12 सक्रिय क्लब कार्यरत हैं, जिनकी सहभागिता से यह उत्सव और भी भव्य रूप लेगा। इनमें इन-सिंक (In-Sync) – नृत्य क्लब, स्वरांजलि (Swaranjali) – संगीत क्लब, कलाकृति (Qalakriti) – नाट्य/ड्रामा क्लब, मिराज (Mirage) – फोटोग्राफी एवं ऑडियो-विजुअल क्लब, अरिहंत (Arihant) – साहित्यिक क्लब, दृष्टिकोण (Drishtikon) – वाद-विवाद क्लब, सिंग्युलैरिटी (Singularity) – फैशन क्लब, टेक्नो कल्चरल क्लब (Techno Cultural Club) – टेक क्लब, क्रिएटिव आर्ट्स (Creative Arts) – कला क्लब, योगा एवं मेडिटेशन क्लब, उद्घोष (Udgosh) – एंकर्स/संचालक क्लब तथा नेचर क्लब (Nature Club)।शामिल हैं।
अभिव्यंजना में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी क्लबों में जोर-शोर से अभ्यास और तैयारियाँ जारी हैं।
इस अवसर पर जीबीयू सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ. ममता शर्मा ने कहा, “संस्कृति लोक का अभिन्न हिस्सा है। अभिव्यंजना, जीबीयू के सांस्कृतिक उत्सव और उत्तर प्रदेश लोक दिवस का एक अनूठा संगम है, जो हमारी साझा विरासत को सशक्त रूप में प्रस्तुत करता है।”
कार्यक्रम के सफल और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने आयोजक टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर भारतीय संस्कृति के विविध रंगों से सराबोर नजर आएगा।







