बुलन्दशहर

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ वार्षिक उत्सव 

मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी का प्रथम वार्षिकोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिखाया। मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा जिला युवा जिलाध्यक्ष दिवाकर ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अतिथियों का प्रबंधन समिति ने बुके भेंट कर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सत्कार किया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग नृत्य और नाट्य प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वरिष्ठ छात्र छात्राओं ने भव्य नाटक महाकुंभ का सजीव मंचन किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खड़े होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बच्चों ने पंजाबी भांगड़ा विभिन्न नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों ने भरपूर वाहवाही बटोरी।

अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र टृाफी, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

आयोजकों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व प्रधानाचार्य विभा शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक भव्य बनाने का आश्वासन दिया।

प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने सभी अतिथियों, अभिभावकों शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं एवं सभी कर्मचारियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार जताया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!