राजकीय कन्या इंटर कालेज में चला एंटी रोमियो अभियान
दिये साइबर फ्राड ,महिला सुरक्षा जागरूकता टिप्स

औरंगाबाद (बुलंदशहर )मिशन शक्ति अभियान फेस 5 के अंतर्गत सोमवार को मिशन शक्ति टीम ने राजकीय कन्या इंटर कालेज औरंगाबाद में जागरूकता अभियान चलाया। एंटी रोमियो अभियान चलाया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
महिला उप निरीक्षक खुश्बू राजपूत के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने राजकीय कन्या इंटर कालेज के आसपास एंटी रोमियो अभियान चलाया। इधर उधर घूम रहे संदिग्ध युवाओं को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई और तलाशी ली गई।
विद्यालय की छात्राओं को सरकार द्वारा उनके हित में चलाईं जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना महिला रात्रि एस्कॉर्ट सुरक्षा योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना थाने पर महिला हैल्प डेस्क, आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न हैल्पलाइनों 1090,1098,1930,1076,181,112 आदि की जानकारी दी गई तथा साइबर फ्राड से बचाव हेतु टिप्स दिए। महिला उप निरीक्षक ने बालिकाओं को स्वावलंबी बनकर अपना भविष्य सुरक्षित करने और माता पिता अभिभावकों गुरु जनों से हर छोटी-बड़ी बात शेयर करने तथा उनके परामर्श पर चलने का आवाहन किया।
टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह उप निरीक्षक खुश्बू राजपूत हैड कांस्टेबल मुस्तकीम पवार और सतीश कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल