पुलिस चौकी के पास बने लो हाईट बैरियर को बार बार तोड़ देते है असामाजिक तत्व
सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेकर संबधित के विरूद्ध कार्यवाही करने की उठी मांग
बुलंदशहर: जब कहीं पर पुलिस चौकी बनाई जाती है। तो यह समझा जाता है कि आस पास का इलाका पुलिस की मौजूदगी के चलते सुरक्षित रहेगा। किन्तु ऐसा बुलंदशहर में स्याना रोड पर बने लो हाईट बैरियर को बार बार तोड़े जाने का मामला गर्माता जा रहा है। क्योंकि इसी के पास में पुलिस की चौकी बनी हुई है। यह शिकायत कोई आम आदमी नहीं कर रहा। यह शिकायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी खुद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कर रहे है। अधिशासी अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
व्यापारी नेता संजय गोयल ने कहा कि यह बैरियर तोड़े जाने से सरकारी धन की हानी हो रही है। पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी उंगली उठती हुई दीख रही है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि सीसीटीवी फुटेज से वास्तविक सही अपराधी को पकड़ उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
नगर पालिका परिषद बुलंदशहर के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक नगर को दी गई शिकायत में कहा है कि स्याना अडडा चोराहा पर भारी वाहनों को शहर में सीधे आने से रोकने के लिए लो हाईट बैरियर को एक बार फिर तोडद्य दिया गया है। यह बैरियर भारी वाहनों को शहर में सीधे आने से रोकने के लिए लगवाए गए थे। रात्री में इन बेरियरों को चौथी बार तोड़ा गया है। इन बैरियर के टूटने से शहर में भारी वाहनों का आवागमन हो जाता है। जिससे पुरानी सड़कों के नीचे कमजोर पाईप लाईन बार बार क्षतिग्रस्त हो जाती है। जिससे सड़के टूट जाती है। नगर के विकास का पैसा बार बार एक ही सड़क पर लगाना पड़ जाता है। जिससे शहर का विकास बाधित होता है। वहां पर लगी सीसीटीवी फुटेज का संज्ञान लेकर संबधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाऐ।