व्यापारियों की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने अतिक्रमण स्वयं हटाने पर दिया जोर
औरंगाबाद( बुलंदशहर )व्यापारियों की बैठक में थाना प्रभारी ने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और बाजारों में स्वयं अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। व्यापारियों ने बाजार में पुलिस गश्त की जरूरत बताई। थाना प्रभारी ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का ठोस आश्वासन दिया।
शुक्रवार को मेन बाजार स्थित जितेंद्र कुमार बबलू के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बैठक में व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवायें जिसका लाभ स्वयं व्यापारियों को होगा साथ ही पुलिस को भी घटना के सफल अनावरण में पर्याप्त आसानी होगी। सीसीटीवी कैमरे असामाजिक तत्वों की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने में सक्षम होते हैं।
थाना प्रभारी ने दुकानों के बाहर सामान नहीं रखने और दुकानदारों से अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने का आग्रह किया और चेतावनी दी कि यदि बाजार में अतिक्रमण पाया जाता है तो पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
व्यापारियों ने बाजार में पर्याप्त पुलिस गश्त की मांग कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराये जाने की मांग की। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सचिन वर्मा शिवकुमार गुप्ता सुशील अग्रवाल जितेंद्र अग्रवाल बब्लू दीपक गुप्ता टीटू सर्राफ ओमवीर कुलदीप वर्मा,मुकुल गर्ग, अनुभव गर्ग दीपक अग्रवाल, मुकेश बंसल राजेश गर्ग तुषार अग्रवाल नरेश वर्मा,सोना सोनी, ललित सिंघल जाने आलम,एस एस आई मुनेंद्र कुमार एस आई अनिल कुमार एस आई खुश्बू राजपूत एस आई सुजीत कुमार अंकित कुमार विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल