हिंदी दिवस पर कलात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी दिवस पर कलात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा दिखाते हुए शानदार लेख लिखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। हिंदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि संविधान निर्माताओं ने हिंदी को 14 सितंबर को राष्टृभाषा का दर्जा दिया था तभी से इस दिन को हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। अपनी भाषा संस्कृति और परम्पराओं से जुड़कर ही आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी नागरिक बनना संभव है।
कक्षा तीन से ग्यारह तक के बच्चों के लिए हिंदी कलात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मनोहारी ढंग से सुसज्जित लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही हिन्दी भाषा के महत्व और सौंदर्य को समझा।
तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना उनमें अभिव्यक्ति क्षमता का विकास और उनकी कलात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल