साहित्य जगत

प्रयाग लोकरंगोत्सव कार्यक्रम में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

लोक रंगोत्सव में जागरूकता एवं मनोरंजन का अद्भुत समन्वय मुख्य-अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा

कुंभ प्रयागराज:संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय अश्विनी अग्रवाल जी के स्मृति में इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से तृतीय प्रयाग लोकरंगोत्सव 2025 का आज द्वितीय एवं समापन दिवस रहाI यह कार्यक्रम जॉर्ज टाउन के आनंद बाल विद्या मंदिर स्कूल में सम्पन्न हुआI संस्था ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और जागरुकता जगायीI आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. रवींद्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश रहे। आज की प्रथम प्रस्तुति वेदांशि नृत्यशाला के बच्चों की मनोहारी शिव स्तुति रही। निर्देशिका संगीता के कलाकार नैनिका, सानवी, तथा हर्षिता ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूसरी प्रस्तुति इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत दिनेश भारती का नाटक डबल डोज रहा। प्रकाश परिकल्पना एवं निर्देशक सुबोध सिंह के कलाकार अविचल, अर्पिता, अनूप, रतीभान, अजय, श्रिया आदि ने अपने अभिनय से दर्शकदीर्घा से खूब तालियां बटोरी। रूप सज्जा मो. हामिद, वस्त्र विन्यास निकिता, पूनम, नेहा, ख़ुशी, ध्वनि संचालन आदित्य, ज़ैद मार्क, मंच निर्माण हर्ष जायसवार, शिवम का रहाI पूरे कार्यक्रम का संचालन कौशिक भट्टाचार्य एवम अभिषेक सिंह ने किया।अंत में मुख्य अतिथि ने संस्था को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बधाई दी और शहर के विभिन्न संस्थाओं से भी ऐसे ही उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन की अपील की। संस्था के संरक्षक तेजेंद्र सिंह तेजू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कलाकारों की पीठ थपथपाई। संस्था के अध्यक्ष कौशिक भट्टाचार्य ने दर्शकों को लोककला के प्रति जागरूकता के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!