नसबंदी में अच्छा कार्य करने वाली आशा और एएनएम सम्मानित
महिला नसबंदी में किया अच्छा प्रदर्शन
बुलंदशहर : ब्लॉक क्षेत्र में महिला नसबंदी कराने वाली आशा, आशा संगनी सहित एएनएम को सम्मानित किया है। आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र की छह स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पहासू ब्लॉक क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में आशा और एएनएम के सहयोग से करीब 225 महिलाओं की नसबंदी कार्य कराई गई है।जिसके अच्छा प्रदर्शन करने वाले आशा धर्मवती सालाबाद, पुष्पा देवी नगला रुंद, संगनी समीना सालाबाद, संगनी अंजू बरकातपुर, एएनएम हेमलता, एएनएम सीमा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डा. मनोज कुमार ने बताया महिला नसबंदी कराने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया है। ब्लॉक क्षेत्र से अब तक 10 पुरुषों की भी नसबंदी कराई जा चुकी है। इस मौके पर डा अश्वनी, डा वीर प्रताप, डा. नवीन कुमार, अनिल कुमार, बीना देवी, गजेंद्र बाबू, मोहन लाल आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा