आस्था

नववर्ष -2025 कि ज्योतिषीय गणना एव परिणाम भाग-2

ईस्वी सन का नववर्ष का शुभारंभ दिन बुधवार पहली जनवरी से हो चुका है बिता वर्ष अब स्मरण की धरोहरों में सम्मिलित हो चुका है ।

नववर्ष का मूलांक के अनुसार वर्ष 2025 ईस्वी सन के 21 वी सदी में प्रवेश के प्रथम वर्ष जैसा होगा ऐसा मेरी गणना का स्प्ष्ट मत है इसका तातपर्य यह कत्तई नही कि युग समय काल 25 वर्ष पीछे चला जायेगा इसका अर्थ यह है कि नववर्ष -2025 की संभावनाएं ठीक वैसी ही है जैसा सम्पूर्ण विश्व समाज 21वी सदी के प्रथम ईस्वी सन में प्रवेश के समय था यदि यह कहा जाय कि काल चक्र घूम कर अपनी निरंतरता में अपने पिछले कदमो से भी गुजरता है जो प्रासंगिक होगा ।

ईस्वी सन 2025 बहुत अर्थों में महत्वपूर्ण रहने वाला है 21वी सदी में प्रवेश के प्रथम वर्ष से अब तक सम्पूर्ण वैश्विक मानवता ने बहुत उतार चढ़ाव देखते हुए विकास के नए नए आयाम स्थापित किए है आइए नव वर्ष के अन्य महत्वपूर्ण गणनाओं पर एक दृष्टि डालते है–

1-जापान–

जापान के लिए नववर्ष 2025 चुनौतियों के साथ नए संदेश एव सफलताओं के नए आयाम अध्याय का सृजन करने वाला होगा बहुत सम्भव है जापान अत्यधिक स्थाई और स्थिरता के दौर में प्रवेश करते हुए अपनी पहचान सम्प्रभुता एव सम्पन्नता के नए अध्याय की इबारत लिखने का शुभारंभ करेगा जापान को प्राकृतिक रूप से कुछ राहत मिलती परिलक्षित होती है ऐसा मेरी गणना का कहना है।।

2-श्री लंका– 

श्री लंका के विषय मे मुझे अपनी गणनाओं पर स्वंय आचार्य हो रहा है क्योकि ऐसा परिणाम श्री लंका के परिपेक्ष्य में मेरी गणनाओं का है जो आश्चर्य को जन्म देते हुए श्री लंका की सामाजिक आर्थिक क्षमताओं के पुर्नगठन के परिणामो को नए वर्ष में स्वंय श्री लंका के लिए एव वैश्विक समाज के लिए आश्चर्यजनक होगा लेकिन अब भी श्री लंका को सतर्क रहने की आवश्यकता है मेरी गणना के अनुसार श्री लंका बहुत ही महत्वपूर्ण समय काल मे प्रवेश कर रहा है नववर्ष -2025 में जो उसे आत्मविश्वास देंगी और नई शक्ति का संचार करेंगी।।

3-कोरियाई प्रायद्वीप-

निश्चित रूप से कोरियाई प्रायद्वीप के लिए नववर्ष 2025 बहुत महत्वपूर्ण एव वैश्विक समाज के लिए उत्तर कोरिया अपनी शक्ति का प्रदर्शन करता रहेगा और वैश्विक समाज को नई नई शंकाओं में सोचने समझने को विवश करता रहेगा और शस्त्रों की होड़ को नए नए आयाम में प्रस्तुत करता रहेगा जिसके कारण वैश्विक समाज के नए शक्ति के निर्माण का आभास कराती रहेगी ।

दक्षिण कोरिया के लिए नव वर्ष में आंतरिक चुनौतियां जो पिछले वर्षों की विरासत में प्राप्त प्रतीत हो रही है

जबकि मेरी गणनाओं ने मुझे स्वंय कोरियाई प्रायद्वीप के परिपेक्ष्य में संसय में डाल दिया मुझे स्वंय निष्कर्ष निकालने में बहुत श्रम एव समय जाया करना पड़ा अंत मे जो निष्कर्ष निकलता है वह स्प्ष्ट करती है कि दक्षिण कोरिया अधिक शसक्त सक्षम एव सूझ बूझ नेतृव के रूप में नव वर्ष में अपने स्वरूप में स्वंय को वैश्विक समाज के समक्ष प्रस्तुत करने में सफल होने जा रहा है ।

कोरियाई प्रायद्वीप में संसय भ्रम भय के बादल छंटने के प्रबल आसारो की भविष्यवाणी मेरी गणना स्प्ष्ट करती है।

4-थाईलैंड, ताईवान, मैनम्यार–

()थाईलैंड

थाई लैंड कि राजनीतिक आर्थिक एव सामाजिक वर्तमान स्थिति में शांत एव तीब्र सकारात्मक परिवर्तन के आसार मेरी गणना के अनुसार बहुत स्प्ष्ट परिलक्षित हो रहे जो नव वर्ष 2025 में थाईलैंड को नए मानक एव मानदंड पर वैश्विक समाज को परिभाषित करने को बाध्य कर सकते है स्वंय थाई लैंड के लिए यह एक चुनौती जैसा प्रतीत होगा जो अंततः बहुत स्प्ष्ट एव आसान परिणामस्वरूप परिलक्षित होगा।।

(ख)ताईवान

ताईवान चीन के मध्य वैचारिक एव सामरिक शक्ति का प्रदर्शन ज्योतिषिय गणना का प्रश्न इसलिए नही है क्योकि वैश्विक समाज इस द्वंद को विगत अनेको वर्षों से देख रहा है जिसका कोई निष्कर्ष निकलते नही दिख रहा है ।

वर्ष 2025 ताईवान के लिए सतर्क एव सक्षम रहने की पुष्टि करता है मेरी गणना बहुत स्प्ष्ट करती है कि बीते वर्षों के बात विवाद संवाद बेमतलब हो सकते है और विवाद नए मोड़ के साथ वैश्विक समाज के लिए चिंतनीय हो सकता है ।

(ग)मैंनम्यार

नववर्ष 2025 मैनम्याए के लिए बेहद कठिन एव क्रूर चुनौतियों की तरफ सकेत देता है जो चिंतनीय है गुंजाइश मात्र इतनी प्रतीत होती है कि अचानक सकारात्मक परिवर्तन के अवसरों को भी इंगित करती है हमारी गणनाएं अतः मैन म्यार के लिए उतार चढ़ाव के मध्य नए आशा का संचार करता होगा नव वर्ष।।

भारत

भारत के परिपेक्ष्य में नव वर्ष 2025 का बहुत महत्व जन मानस के लिए नही है क्योकि अधिकतर भारतीय जनता सनातन मतावलम्बी है और ईस्वी सन के नववर्ष को आंग्ल वर्ष के रूप मे स्वीकार करती है वह अपने लिए गणनाओं का आधार नवसंवत्सर मानती है जो सनातन नव वर्ष का शुभारंभ है ।फिर भी भारत के परिपेक्ष्य में मैने ज्योतिषीय गणना सिर्फ नव ईस्वी सन 2025 के तीन महीनों जनवरी फरवरी एव मार्च के लिए की है जिसके परिणाम भारत के लिए दूरगामी होने वाले है।

राजनीतिक रूप से दिल्ली विधानसभा के चुनाव होंने वाले है पिछले दस वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज एव दिल्ली के दम पर पंजाब में काबिज राजनीतिक दल मेरी गणनाओं के परिणाम के अनुसार सुरक्षित स्थिति में लगती हैं।

मार्च में रबी की फसलों की कटाई होती है जो भरतीय कृषि एव अर्थव्यवस्था के लिए अतिमहत्वपूर्ण है 2025 में कृषि उपज में ना तो कोई गिरावट होगी ना ही आश्चर्यजनक बृद्धि मामूली बृद्धि अवश्य होगी एव स्थिर रहेगी सब्जी एव फलों के उत्पादन के प्रभावित होने के संकेत मेरी गणना अवश्य देती है जो नकारात्मक हो सकते है दलहन एव तिलहन का उत्पादन बेहतर होगा।

भारतीय आद्योगिक क्षेत्र में बहुत तीब्र दूरगामी एव आश्चर्यजनक उछाल के संकेत मेरी गणना देती है जिसका केंद्र स्प्ष्ट रूप से नई ऊंचाइयों का संकेत है ।

मानसून में व्यापक बदलाव के संकेत देती है मेरी गणना 2025 में मानसून की वर्षा औसत नही अधिक होने की तरफ संकेत करती है।

प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में भारत के लिए वर्ष 2025 मेरी गणना अधिक सतर्क करती है वावजूद की प्राकृतिक आपदाओं की विकरालता कम होगी और हानि नगण्य ।

व्यावसायिक दृष्टिकोण से एक बेहतर वातावरण के निर्माण का संकेत देती है मेरी गणना 2025 जिसमे मेटल एव प्रॉपर्टी के व्यवसाय में बेहतर उछाल की सम्भावना है।

बुनियादी एव ढांचागत विकास में त्वरित गति की प्रबल संभावना को बहुत स्प्ष्ट करती है मेरी गणनाएं

भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती की तरफ बढ़ती वैश्विक चुनौतियों से निकलती सबल सक्षम होती निश्चित रूप से आगे बढ़ रही है जो भारत के लिए शुभ है लेकिन बहुत सतर्कता की तरफ मेरी गणनाओं का संकेत है जो मजबूत होती अर्थव्यवस्था की स्थायित्व के जोखिमो के लिए अर्थव्यवस्था की अनिवार्यता भी है।।

भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती कुम्भ -2025 है जिसका सफल शांतिपूर्ण आयोजन एव समापन है इस आयोजन की सफलता के संदर्भ में मैंने देश राज्य एव आयोजन के नेतृत्व को बारी बारी केंद्र मानकर गणनाएं की उदाहरण के लिए कुम्भ प्रयाग उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्य आदरणीय आदित्य जी मुखिया है मैंने उत्तर प्रदेश को एक घर एव 25 करोड़ जन संख्या को पारिवारिक सदस्य मानकर आदित्य जी को पारिवारिक मुखिया मानकर यह आकलन करने की कोशिश की है कि क्या आदित्य जी के परिवार में किसी अप्रत्याशित आशुभ घटना के संकेत है इसी प्रकार आदरणीय मोदी जी एव प्रयागराज(स्थान) आदि सभी संभावित विषय वस्तुओं को आधार मानकर गणनाएं की है जिससे कुछ संसय अवश्य उतपन्न होते है लेकिन मकरसक्रान्ति से स्थितियों में प्यापक परिवर्तन के बहुत स्प्ष्ट संकेत है जो आदित्य के प्रबल एव पराक्रम को परिलक्षित करते है तो देवतावों के राजा इंद्र को अत्यधिक सूझ बूझ से शक्तिशाली बनना स्प्ष्ट करता है जो प्रयागराज कुम्भ के दो महत्वपूर्ण घटक है एव शुभमंगल भी।।

निष्कर्ष

नववर्ष 2025 की गणना के द्वितीय भाग में निम्न निष्कर्ष बहुत स्प्ष्ट है–

1– वैश्विक स्तर पर नकारात्मक शक्तियों का शमन होगा।।

2 अनेको वैश्विक विकट होती समस्याओं के सकारात्मक समाधान को आगे बढ़ता एव निष्कर्ष पर पहुंचता हुआ होगा नववर्ष-2025

3-किसी बहुत बड़े अप्रत्याशित घटना या संघर्ष की तरफ मेरी गणनाएं संकेत नहीं देती है जो वैश्विक व्यवस्था या अर्थ व्यवस्था को प्रभावित कर सकने में सक्षम हो।।

4-भारतीय परिपेक्ष्य में नववर्ष बहुत ही सकारात्मक एव शुभ होने का सकेत मेरी गणनाएं संकेत देती है कुछ उग्रवादी उपद्रव की ओर अवश्य सकेत देती है जो सतर्क रहने के लिए संकेत अवश्य करती है।

भारतीय कृषि उद्योग एव अर्थव्यवस्था तीनो समन्वित होकर नव वर्ष में भारत को वैश्विक महत्वपूर्ण आर्थिक शक्ति बनने की तरफ आगे बढ़ती रहेंगी।।

5मैंने अपनी समूर्ण गणना में कनाडा को इसलिए सम्मिलित नहीं किया है जबकि मैंने अपनी गणना में सम्मिलित किया था कारण भारत से कनाडा के वर्तमान सम्बंध अच्छे नही है कुछ भी लिखना सत्य भी भारतीय की भावनाओं का उफान कहा जाता।।

राशियों के अनुसार नववर्ष—-

आइए अब राशियों के अनुसार नववर्ष में उनके भविष्य की सम्भावनाओ को स्प्ष्ट करे हालांकि एक राशि लग्न में लाखों नही करोड़ो जातक जन्म लेते है और सभी का दिन वर्ष राशि की गति चाल के अनुसार होगा ऐसा ना तो होता है ना ही सम्भव है ।क्योकि बहुत से ऐसे प्रभावी तत्व है जो जातक के वर्तमान से लेकर भविष्य को प्रभावित करते है प्रतिदिन बिभिन्न राशियों के जातकों के लिए दिन की भविष्यवाणी ज्योतिष विद करते है उसमें कितनी प्रतिशत सच्चाई रहती है यह ना तो गणना करने वाला ज्योतिष विद जानता है ना ही जातक फिर भी अनेक मीडिया माध्यमों से आस्था का दोहन होता रहता है ।

मैं सिर्फ और सिर्फ इसी परंपरा के परिपेक्ष्य में यह गणना प्रेषित करूंगा

मेष

मेष राशि के लिए नव वर्ष 2025 सतर्कता एव संवेदना के स्प्ष्ट संकेत देता असाधारण बाधाओं से विजयी होकर सफल होने का संकेत देता है जीवन कि जटिलताओं एव गमम्भीरताओ से जूझना पड़ सकता है ।

पदोन्नति नव निर्माण कि वास्तविकता की योजना परिणाम के लिए बनेगी और शीघ्र ही परिणाम तक पहुंचेगी

प्रेम सम्बन्धो में कुछ उतार चढ़ाव की सम्भावना के साथ स्थाई भाव रहेगा।

विवाह आदि की प्रबल संभावना है।

सलाह

हनुमानाष्टक का नियमित पाठ करे।।

वृष

सावधान जीवन मे बहुत जोखिम कष्ट पीड़ा आने वाली है कभी भी कुछ भी हो सकता है ऐसा बताने वालों से सावधान रहें क्योकि ऐसा कुछ भी नही होने वाला है समस्याओं से जूझना अवश्य पड़ेगा लेकिन सफलता अकाट्य है।

परिवार का सहयोग मिलेगा पत्नी से वैचारिक मतभेद हो सकते है जिसमे किसी अन्य नारी पात्र की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

जमीन जायदाद के विवाद जो दीर्घकाल से चले आ रहे होंगे उनमें विजय सफलता मिलेगी

क्रोध एव प्रतिक्रिया घातक हो सकती है ।

नौकरी पेशे वाले अपने सहकर्मियों से सावधान रहें प्रेम सम्बन्थों में विवाद की सम्भावना एव वैवाहिक संयोग बनते दिखते है व्यवसाय करने वालो के लिए विशेष सावधानी की सलाह।

सलाह

सुबह स्नान के बाद त्रिपुर सुंदरी का पाठ कर सके तो अवश्य करें यदि सम्भव हो।

मिथुन

मिथुन राशि वालो के लिए नव वर्ष संसय भ्रम एव भय को जन्म देगा लेकिन हानिकारक होना असम्भव होगा ।

युवाओं के लिए नववर्ष बहुत चुनौतीपूर्ण फलदायक होगा धैर्य एव संयम कि आवश्यकता होगी अति उत्साह घातक हो सकता है प्रेम सम्बन्थों में निराशा घुटन के आसार है तो नए सम्बधों के जन्म की संभावनाएं है जो वेदना का सम्बल बन सकती है।

पुरुष एव महिलाओं के लिए द्विविधा एव संसय के मध्य आशाओं का प्रवाह दिखाता होगा नववर्ष ।

सफलता का श्रम दुरूह प्रतीत होगा शुभारम्भ का बिलंब होगा लेकिन मंगल ही होगा जटिल बीमारियों की संभावनाएं दिखती है स्वास्थ के प्रति अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है ।

नौकरी एव व्यवसाय में उथल पुथल के बाद स्थायित्व एव सफलता अवश्यसंभावी है नववर्ष।

सलाह

नारायण स्त्रोत का प्रातः पाठ करे यदि सम्भव हो।

कर्क

नववर्ष दुविधा के साथ सुविधा सफलताओं को लाने वाला होगा असमंजस के कारण सफलता में संसय बने रहेंगे लेकिन सफलता मिलेगी अवश्य ।

युवाओं के लिए शिक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता के अवसर उपलब्ध कराएगा नव वर्ष उत्साह ऊर्जा और विश्वास को भयाक्रांत करेगा नववर्ष लेकिन विचलित होने की कत्तई आवश्यकता नही है क्योकि अन्तत नववर्ष शुभ मंगल ही लाएगा।

पुरूष एव महिलाओं के लिए व्यवसाय नौकरी में तीव्र प्रगति अवसर उपलब्ध कराएगा नववर्ष धन एव सम्पत्ति की क्षति भी होगी और पूर्ति भी पड़ोसी मित्रों एव शुभचिंतकों से सावधान सम्भव है इनमें से ही कोई आपकी धरातल को खिसका रहा हो अतः अपने मित्रमण्डली पड़ोसी एव शुभचिंतकों के प्रति सजग रहे संदेह या संसय में नही समय विपरीत होने पर प्रथम शत्रु और साथ छोड़ने वाले यही होते है और हानिकारक भी क्योकि कमजोरियों एव अच्छाईयों से परिचित होते है।

नववर्ष कठिन परीक्षाओं के साथ कर्क राशि वालो के लिए मंगल करी ही होगा।।

सलाह

यदि संभव हो तो कुंजिकास्तोत्र का नियमित नही तो सप्ताह में किसी एक दिन अवश्य करे।।

सिंह

सिंह राशी वालो के लिए नव वर्ष आशाओं की चाशनी की तरह होगा ऐसा प्रतीत होगा कि सफलता उनके बहुत निकट है लेकिन मिलती सफलता दूर निकल जायेगी और सारा प्रयास निष्पल हो जाएगा किंतु निराशा एव हतोत्साहित होने की आवश्यकता विल्कुल नही है सिंह राशि वालो के लिए नववर्ष में यह स्थिति प्रेम, परिवार,समाज, नैकरी ,संपत्तियों के क्रय आदि में परिलक्षित होगी पदोन्नति के मामले में सिंह राशि वालो को सावधान एव सक्रिय रहने की आवश्यकता पड़ेगी सिंह राशि की महिलाओं एव कन्याओं को विशेष सावधनी बरतनी होगी क्योकि उनके व्यक्तिगत एव पारिवारिक सम्बन्धो में संसय एव विवाद हो सकता है।

पुरुषों के लिए नव वर्ष पराक्रम एव धैर्य की परीक्षा का होगा।

युवक युवतियों के लिए विशेषकर जो अध्ययन में है अथवा रोजगार की तलाश में है के लिए वर्ष के छः माह बीतने के बाद सफलता के प्रबल आसार दिखने लगेंगे।।

सलाह

ॐ ह्रीं क्ली चामुंडाय विच्चे का निरंतर जप करे यदि संभव हो न भी सम्भव हो तब भी कम से कम सप्ताह में किसी उचित दिन कम से कम 108 बार अवश्य जप करना ही चाहिए यदि सफल होना चाहते है।।

कन्या

कन्या राशि वालो के लिए यह वर्ष स्थिर एव सफलता के सकारात्मक बोध का होगा चुनौतियां एव बाधाओं से पार पाना सम्भव होगा आंतरिक शत्रुओं के षड्यन्त परिलक्षित होंगे जो असफल होंगे ।

विवाह प्रेम एव पारिवारिक सम्बन्थों में उतार चढ़ाव की संभावनाएं नही है

नव निर्माण एव नए दायित्वों का आगमन हो सकता है ।

कन्या राशि के पुरुषों एव महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योकि शत्रुओं की निरंतर गति एव समानांतर रहना हानिकारक होने का पूरा प्रयास कर सकती है ।

कलह की संभावनाएं नही है सफलता के पथ पर बाधाओं का स्वागत करते हुए रूबरू होना होगा ।

युवक युवतियों के लिए विशेषकर अध्ययनरत या रोजगार की तलाश कर रहे के लिए द्वंद दुविधा एव जद्दोजहद का नववर्ष होगा जो मृगमरीचिका में पथ उद्देश्य से भटकाने का कारक कारण भी बन सकता है ।

भय रहित एव निर्भीक कन्या राशि जातकों के लिए ही नव वर्ष में सफलता के प्रबल आसार है।।

सलाह

भगवान शिव के महिम्न स्त्रोत्र का नियमित पाठ करे यदि सम्भव ना हो तो सोमवार को 108 बार शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप करे।।

मकर

मकर राशि वालो के लिए नव वर्ष दुविधाओं एव संसय से परिपूर्ण होगा जो निराशा हताशा को जन्म दे सकता है यह स्थिति नव वर्ष के प्रथम पांच महीनों तक रहेगी ही तदुपरांत आशा एव विश्वास की किरणें प्रस्फुटित होंगी जो निश्चित निर्धारित सफलताओं की तरफ ले जाएगी अतः मकर राशि के पुरूष महिलाओं एव युवक युवतियों को विशेष सावधानी एव धैर्य की आवश्यकता है ।

परीक्षा एव परिणाम के मध्य उत्तेजना व्यग्रता हानिकारक हो सकती है जो निश्चित सफलता के लिए वाधक हो सकती है और स्प्ष्ट दिखती आयी सफलता दूर निकल सकती है।

अध्ययनरत युवक युवतियों के लिए श्रम संकल्प एव एकाग्रता की ही परीक्षा का नव वर्ष है ।

सफलता मिलेगी ही सम्पत्ति सुख सुविधाओं का सदुपयोग करे और उचित स्थान पर स्वंय को प्राप्त से जरूरतमंदों को भी दे ऐसा करने से चित्त की चंचलता स्थिर होगी एव निर्वाध सफलता की तरफ बढ़ने में कोई परेशानी नही होगी ।

नौकरी रोजगार प्राप्ति की प्रबल संभावनाएं मामूली विवादों के बाद स्प्ष्ट है।

नववर्ष के प्रथम छः माह मकर राशि के पुरुष महिलाएं युवक युवतियां कोई बेवजह की जोखिम न उठाए और ना ही कोई प्रॉपर्टी आदि क्रय करने की मंशा रखे छः माह बाद स्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन के बाद आप अपने निर्धारित उद्देश्यों की तरफ बढ़ेंगे।।

सलाह

बजरंग वाण का नियमित पाठ करे अथवा भगवान शिव कवच का पाठ करे।।

वृश्चिक

बृश्चिक राशि वालो के लिये यह वर्ष सद्भवना सामाजिक सम्बन्थों में समरसता व्यवहारिक सफलता सम्मान का है लेकिन सावधान रहने की आवश्यकता है क्योकि पापग्रहों की कुदृष्टि एव छाया के प्रबल संयोग है जिनसे पार पाना नववर्ष की सबसे बड़ी चुनौती होगी जो सफलता एव असफलता के मध्य मार्ग की तरह होगी ।

बृश्चिक राशि वालो को अत्यधिक आत्ममुग्ध होने की आवश्यकता नही है आवश्यकता है तो संयम समझ एव धैर्य की जो पापग्रहों की कुदृष्टि से प्रभावित होगी एव त्रुटियों के लिए बाध्य करेगी और ऐसा भी सम्भव है निरपराध बेवजह फंस जाय अतः सावधान बृश्चिक राशि वालो ।

धन संपत्ति का सयोग है नववर्ष में लेकिन पारिवारिक एव व्यक्तिगत उलझनें जो बेवजह होंगी बाधक अभी कुछ दिनों तक बनी रहेंगी।

अपने रिश्तों से सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी जैसे मातहत,अधिकारी, मित्र आदि

वृश्चिक राशि के युवक युवतियों के लिए नव वर्ष चुनौतियों के साथ सफलता का होने वाला है नैकरी रोजगार आदि में सफलता मिलेगी जिसके प्रबल आसार है।।

सलाह

शनिस्त्रोत का नियमित पाठ या कला वस्त्र धारण कर भगवान शिव शिवाष्टक या द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा जो भी सुगम हो अति आवश्यक है।

कुंभ

कुम्भ राशि वालो के लिए नववर्ष विशेष है आशा विश्वास विषाद सफलताओं का है ।

वियोग के वेदना की भी बहुत संभावनाएं नव वर्ष में बनी रहेगी नवदायित्वो का आगमन होगा प्रसन्नता एव परिवर्तन एक साथ आएंगे जिम्मेदारीयो का निर्वहन एव दायित्व पूर्ण होंगे यश में बृद्धि होगी

नई सम्भावनाओ का जन्म सम्भव है किंतु नव वर्ष चुनौतियों एव जोखिम भरा होगा वैसे भी यह ईश्वरीय सिंद्धान्त है कि सफलता नई चुनौतियों को जन्म देती है तो खुशियां नई विषाद को ईश्वरीय द्वय सिंद्धातों के मध्य ही कुम्भ राशि वालो के लिए होगा धन बैभव सम्पत्ति के आगमन के योग बनते परिलक्षित हो रहे है

मनवांछित सफलताएं मिलेगी किंतु कुछ विसंगतियों के साथ सतुष्टि के भाव साथ नही ।

युवाओ एव युवतियों के लिए असाधारण उपलब्धि के योग बनते दिखते है नव वर्ष में नौकरी व्यवसाय में सीमित अवरोध के बाद सफलता मिलेगी स्वास्थ की दृष्टिकोण से सजग एव सावधान रहने की आवश्यकता होगी माता पिता एव बुजुर्गों की व्याधि एव सेवा का अवसर मिलेगा लाभ उठाइए ऊबीए नही सफलता के लिए यह सेवा आपके धैर्य की परीक्षा होगी।।

सलाह

भगवान गणेश जी की आराधना विनायक स्त्रोत लाभकारी होगा।।

तुला

तुला राशि वालो के लिए नववर्ष अनेक सफलताओं के द्वार खोल सकता है जिससे कि पहले से मौजूद संसय भ्रम के वातावरण समाप्त हो सकते है ।

प्रेम एव पारिवारिक सम्बन्थों में व्यापक तनाव एव उतार चढ़ाव आएंगे कभी ऐसा भी प्रतीत होगा कि सम्बधों में घुटन टूटन होने ही वाला है लेकिन होगा नही ।

सदैव प्रसन्न चित्त रहने एव व्यर्थ के श्रम चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योकि चिंता का कारण न होते हुए भी चिंता हानिकारक होगी ।

धन संपत्ति के योग बनते दिखते है एव सफलताओं के नए आयाम अध्याय के शुभारम्भ का वर्ष होगा जो निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों ऊर्जा का संचार करेगा और व्यवधानों को भी आमंत्रित करेगा लेकिन अंततः सफलता को ही वरण करेगा ।

युवाओं एव युवतियों के लिए प्रेम सम्बन्थों में धोखा मिलने की पूरी सम्भावना है अतः इसे विषयो पर सोच समझ कर निर्णय ले एव कदम बढ़ाए ।

शिक्षा के क्षेत्र में दूरगामी सफलता के आसार प्रतीत होते है नैकरी व्यवसाय में प्रगति होगी एव अन्य अवरुध्द मार्ग खुलेंगे ।

कुछ ऐसे अप्रत्याशित नए सम्बन्थों के बनने एव बिगड़ने के प्रबल आसार है जो सफलता एव असफलताओं के कारक कारण बन सकते है ।

संतानों के तरफ से सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योकि संताने ऐसे मार्ग पर बढ़ रहे है जिसकी जानकारी नही होगी जानकारी प्राप्त होने के बाद हताशा निराशा एव आत्मग्लानि होगी अतः संतान की तरफ से संवेदनशील एव जागरूक रहे व्यर्थ की वेदना से बचे।।

सलाह

सर्वबाधाविनरुर्मक्तं धन धान्य सुतान्यह्म मनुष्यामदप्रसादें न संसति न भविष्यति का जप अवश्य करे सप्ताह में कम से कम 108 बार निर्मल मन शरीर से।

मीन

मीन राशि वालो के लिए नववर्ष कोई विशेष चुनौतियों वाला या पीड़ा दुखदाई नही रहने वाला ।

सफलताएं आएगी अवरुद्ध कार्यो के पूर्ण होने के प्रबल आसार है। पारिवारिक रिश्तों में उतार चढ़ाव आ सकते है साथ ही साथ पुराने बिछड़े सम्बन्थों में नई ऊर्जा उत्साह के साथ नए आयाम अध्याय जुड़ने की प्रबल सम्भावनाए है ।

धन समाप्ति के आगमन का योग बनता दिखता है।

जोखिम एव गम्भीर व्याधि की संभावना प्रतीत अवश्य होगी जो अंततः समाप्त हो जाएगी विछोह वियोग के संयोग ला सकता है नव वर्ष 2025 ।

युवाओ के लिए नव वर्ष आशा विश्वास एव सफलताओ के मध्य चुनौतियों एव आत्मविश्वास एव शक्ति की परीक्षा का होगा सफलता अवश्यसंभावी है अवरोधों एव अंधकार के छंटने का होगा नव वर्ष कभी संसय मार्ग अवरुद्ध कर सकते है लेकिन निर्वाध रूप से आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।

शुभ एव मांगलिक कार्यो के योग संयोग देगा नववर्ष सावधानी रिश्तों एव स्वास्थ के प्रति आवश्यक है।।

सलाह

यदि सम्भव हो तो पांच बार दक्षिण मुखी शंख बजाए और बजाते समय

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे हे नाथ नारायण बासुदेव का अंतर्मन से जप करते रहे यदि दक्षिण मुखी शंख न उपलब्ध हो तो कोई भी शंख हो तब लाभदायक होगा।।

धनु

धनु राशि वालो के लिए सुखद संयोग का नववर्ष है सफलताओं के चकाचौंद में समाज परिवार से दूर ले जा सकता है नव वर्ष ।नौकरी व्यवसाय में सफलताओ के त्वरित दौर परिलक्षित होंगो जो आकर्षित कर सकते है लेकिन सावधान रहने की आवश्यकता होगी लालच अंततः हानि पहुंचा सकती है ।जुआ सट्टा एव जोखिम न उठाए कोई लाभ नही होगा बल्कि जो है वह भी गंवा सकते है ।

स्थाईत्व का प्रयास करे एव परंपरागत जो भी प्राप्त है उसके आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश करे सफलता अवश्य प्राप्त होगी आपको निरंतर प्रयास के बाद ही परिणाम सकारात्मक मिलेंगे कभी कभार आप अपने प्रयास से ऊब सकते है ऊबने की आवश्यकता नही है क्योकि जव आपको ऐसा लगने लगेगा कि आपके सारे प्रयास असफल हो चुके है और आप थक हार गए है तभी चमत्कारिक रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी ।

नौकरी व्यवसाय में दूरगामी स्थायित्व एव सफलता के अवसर मिलेंगे कुछ शारीरिक समस्याएं आ सकती है घबड़ाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है ।

प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता में बिलंब हुए परिणाम से खुशियां मिलेंगी सावधानी सम्बन्धो एव व्यहारिकता में आवश्यक है क्योकि ऐसे भी छड़ आ सकते है जहां उत्तेजना में बनाबनाया कार्य बिगड़ सकता है अतः धैर्य बनाएं रखे।।

सलाह

माता बगलामुखी का नियमित या सप्ताह में एक दिन पाठ एव उपासना अवश्य करे।।

नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश।।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!