युवती को बदनीयती से दबोच बिटौरे में खींच बलात्कार का प्रयास
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तलाशा आरोपी फरार होने में कामयाब

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) थाना क्षेत्र के गांव ख्वाजपुर में एक युवती को बदनीयती से दबोच कर कामान्ध युवक ने बिटौरे में खींच बलात्कार का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर में बीस वर्षीय एक युवती अपने घर से गोबर डालने बिटौरे पर जा रही थी। एक कामान्ध युवक ने उसे बदनीयती से दबोच लिया और बिटोरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने लड़की के कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने शोर मचा दिया।शोर सुनकर उसकी मां मौके की ओर पहुंची तो बलात्कारी जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकला।
पीड़िता के पिता ने थाने पर पहुंचकर आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सतेंद्र पुत्र टुक्की निवासी ग्राम ख्वाजपुर को तलाश किया। आरोपी फरार होने में कामयाब रहा,