बुलन्दशहर
औरंगाबाद जहां जलती हैं दिन दहाड़े कूड़े की पराली प्रदूषण नियंत्रण पर लगता प्रश्न चिन्ह
औरंगाबाद (बुलंदशहर) औरंगाबाद में दिन दहाड़े कूड़े की जलती पराली प्रदूषण नियंत्रण के तमाम आदेशों पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। कूड़े करकट के ढेर में आग किसने लगाई यह फिलहाल जांच का विषय है।
प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से किसानों से पराली ना जलाने की अपील पर अपील करती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर कस्बे में सोमवार को कूड़े करकट की जलती पराली प्रदूषण नियंत्रण के तमाम दावों को मूंह चिढ़ाती नज़र आ रही थी। कस्बे में कूड़े करकट के ढेर में आग नगर पंचायत के कर्मचारियों ने लगाई या फिर किसी अन्य व्यक्ति ने लगाई यह जांच का विषय है।
रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल