बुलन्दशहर

औरंगाबाद की बेटी अमेरिका में चुनी गई काउंटी बोर्ड मैम्बर

सबा हैदर ने किया पूरे देश के साथ साथ औरंगाबाद का नाम रोशन

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला सादात में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीत कर दुनिया भर में देश का नाम रोशन कर दिखाया है।
यूं तो भारत की प्रतिभाशाली महिलाओं ने देश का नाम रोशन करने में कहीं भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है लेकिन कस्बा औरंगाबाद में जन्मीं सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में लगभग नौ हजार वोटों से जीत हासिल कर देश के साथ साथ अपने प्रदेश, जनपद और कस्बे का नाम रोशन कर दिखाया है।
शिकागो अमेरिका के इलिनाइस जिले में रहने वाली सबा हैदर का जन्म औरंगाबाद के मौहल्ला सादात निवासी सैयद अली हैदर साहब के यहां हुआ था। सबा हैदर के पिता अली हैदर जल निगम में सीनियर इंजीनियर पद से रिटायर होने के पश्चात संजय नगर गाजियाबाद में बस गए थे। उच्च शिक्षित परिवार में इनकी वालिदा अपना पब्लिक स्कूल संचालित करतीं आ रही हैं। इनके बड़े भाई अब्बास हैदर गाजियाबाद में बड़े कारोबारियों में शुमार होते हैं और छोटे भाई जीशान हैदर दुबई में कारोबार करते हैं। सबा हैदर ने गाजियाबाद से ही अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की। होली चाइल्ड स्कूल से इंटर,आर सी सी गर्ल्स कालेज से गोल्ड मेडल के साथ बी एस सी करने के पश्चात उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एम एस सी तथा वाइल्ड लाइफ साइंसेज में गोल्ड मेडल हासिल किया। वर्ष 2007में इनका निकाह सैयद अली काजमी के साथ हुआ जिसके बाद वे अपने पति के साथ अमेरिका जा बसीं।
सबा हैदर का जज्बा शुरू से ही समाज और कम्युनिटी के लिए कुछ नया करने का था। इसलिए वे सोशल वेलफेयर और हैल्थ केयर में सक्रिय भूमिका निभाने में जुटीं। इसी क्रम में उन्होंने डयूपेज काउंटी बोर्ड मैम्बर का चुनाव दूसरी बार लड़ा और नौ हजार वोटों से जीत हासिल कर देश का नाम रोशन किया। उनके कार्यक्षेत्र में नौ जिले व टाउन आते हैं। उनका एक बेटा अजीम अली और एक बेटी आइजह अली है। वर्तमान में सबा हैदर स्कूल बोर्ड मैंबर और योग टीचर ट्रेनर हैं।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!