भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

दनकौर:क्षेत्र के कुलीपुरा गांव में गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक किया तथा गांव की मुख्य समस्याओं नाली, मुख्य रास्ते व जलभराव को लेकर जल्द आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। संगठन की बैठक कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य मास्टर दिनेश नगर के नेतृत्व में चौधरी जयकुवार भाटी के आवास पर संपन्न हुई।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि कहने को तो ग्रेटर नोएडा हाई टेक सिटी है लेकिन सुविधाओं के नाम पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ग्रेटर नोएडा के अंतर्गत आने वाले गांवों की स्थिति बहुत ही बदहाल है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गावों के मुख्य रास्ते टूटे हुए है, जलभराव की वजह से ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए गुरुवार को कुलीपुरा गांव की समस्याओं पर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा जल्द आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की।
इस दौरान- मास्टर दिनेश नागर, ब्रह्मपाल कपासिया, राकेश नागर, दुलीचंद नागर, साहिल, नतिन कुमार, लखमी पंडित,ब्रह्म प्रधान, कमल नागर,जयकुवार भाटी ,रोहित कुमार, नथेराम मास्टर, जयचंद, राजिन्दर प्रधान, अजीपाल प्रधान, सतवीर फोजी, जयवीर भाटी, सुरेंद्र भाटी, नरेंद्र भाटी, मनोज भाटी, ओमन, कपिल, बिरजेश, विनोद ,सुबोध, ऋषि ,हरीश ,गजराज दरोगा, धर्मराज प्रधान, जसराम, जगदीश आदि लोग मौजूद रहे।