दनकौर

श्री द्रोणाचार्य( पीजी) कॉलेज में “HIV & AIDS पर जागरुकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज, दनकौर गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश एवं जिला स्वास्थ्य समिति, गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में “HIV & AIDS पर एक जागरुकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया , जिसका संयोजन डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना के द्वारा महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल  एवं प्राचार्य डॉ . गिरीश कुमार वत्स के संरक्षण में किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जिम्स कासना से आए डॉ नवनीत कुमार के द्वारा HIV & AIDS पर एक विशिष्ट और सुसंगठित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें छात्रों को जागरूक करने और अपने आसपास के माहौल में जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया। साथ ही उन्होंने गौतम बुद्ध नगर में प्रवासी लोगों की आवाजाही के कारण एचआईवी एड्स के मरीजों में हो रही वृद्धि के संदर्भ में भी चिंता व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने छात्र छात्राओं की जिज्ञासा को शांत करते हुए उनके प्रश्नों का स्पष्ट जवाब दिया।

कार्यक्रम में डॉ. रश्मि गुप्ता (उपप्राचार्या) , अमित नागर, श्री मती शशि नागर, डॉ. रेशा, डॉ. नाज परवीन , डॉ . निशा शर्मा ,डॉ. शिखा ,डॉ. संगीता रावल, डॉ. प्रशांत, डॉ. अजमत आरा,डॉ. राजीव उर्फ पिंटू, डॉ. राघव,श्रीमती प्रीति शर्मा, मिस नगमा सलमानी, डॉ. रश्मि जहां, डॉ. कोकिल, इंद्रजीत सिंह,डॉ. प्रीति रानी सेन, मिस काजल कपासिया, मिस रश्मि, मिस रुचि शर्मा, अखिल कुमार, डॉ नीतू, मिस चारु सिंह, महिपाल सिंह, श्रीमति सुनीता शर्मा आदि सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!