धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती

औरंगाबाद( बुलंदशहर)वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि जी को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्श अपनाने और समाज हित में एक जुट होकर संगठित होकर अन्याय का डट कर मुकाबला करने की वकालत की।
वाल्मीकि चौक स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी अध्यक्ष निशांत चिंदालिया और शरद वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलकर ही देश और समाज का भला हो सकता है। उन्होने सभी से नशा और बुरी लतों का परित्याग कर अच्छे काम करने और अपने समाज हित में काम करने का आवाहन किया। संगठन पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि संगठित होकर ही अपने अधिकार और सम्मान हासिल किए जा सकते हैं। अतः संगठित होकर अन्याय का डट कर मुकाबला करें।
इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी और श्रृद्धा पूर्वक नमन किया। शरद वाल्मीकि, निशांत चिंदालिया पप्पू सैक्रेटरी नरेश वाल्मीकि बंटी कार्तिक चिराग कांति पियूष सतेंद्र विवेक कृष्ण करन गौरव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल