ग्रेटर नोएडा
बंदा वीर बैरागी बस्ती कैशव नगर का संपन्न हुआ विजयादशमी पथ संचलन

ग्रेटर नोएडा:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वार्षिक त्योहार मे एक विजयदशमी त्योहार पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी की बंदा वीर बैरागी बस्ती कैशव नगर का पथ संचलन संपन्न हुआ । पथ संचलन ऐस सिटी से शुरू होते हुए स्टेलर जीवन पैरामाउंट एवं ट्राइडेंट एम्बेसी सोसायटियों से होते हुए वापस ऐस सिटी में समापन हुआ
जिसमे अध्यक्ष श्रीमान नरेश जी का आशीर्वचन मिला और श्रीमान दिगपाल जी -जिला व्यवस्था प्रमुख ने बौद्धिक पर राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया, जिसमे समाज कल्याण राष्ट्र हित के लिए स्वयंसेवकों को सदेव तत्पर रहने और राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचानें का संदेश दिया।
पथ संचलन में कुल 104 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम में कुल 144 की संख्या रही ।