दनकौर

मृत महिला के बैंक अकाउंट में अरबों रुपये आने के मामले में बैंक ने बताई तकनीकी गलती

दनकौर:मृत महिला के बैंक अकाउंट में अरबों रुपये आने के मामले में बैंक ने तकनीकी गलती बताई है। बैंक ने कहा है कि खाते में पैसा नहीं है। लो बैलेंस के कारण उसे फ्रीज कर दिया है। यह अकाउंट सात दिन पहले बंद किया है। यह खाता किसी लोन ऐप से जुड़ा था. उसी में गलती से यह रकम दिखी है। बता दें कि ऊंची दनकौर निवासी मृत महिला गायत्री के बैंक खाते में सोमवार को अचानक अरबों रुपये आने का मामला सामने आया था। इनका खाता ग्रेटर नोएडा में निजी बैंक में है। महिला के खाते को यूपीआई के जरिये उसका बेटा दीपक चला रहा था। अरबों रुपये आने की खबर जमकर वायरल हो रही है।

पुलिस ने मंगलवार को युवक को बुलाकर जांच पड़ताल की। जांच सामने आया है कि युवक मोबाइल में एक लोन ऐप में बैंक खाते की यूपीआई आईडी चलाता है। ऐप में तकनीकी खराबी के कारण उसके खाते में गलत रकम दिखाई दे रही थी। बैंक अधिकारियों ने उसके खाते को जीरो बैलेंस होने के कारण पहले ही फ्रीज कर दिया था। बैंक शाखा प्रबंधक अभय कुमार ने बताया कि युवक के खाते में जीरो बैलेंस है। सात दिन पहले ही खाते को फ्रीज कर दिया है। इस अकाउंट में कोई रकम नही आई है। किसी ऐप से उसका खाता जुड़ा हुआ है। वहां 37 डिजिट की रकम दिखने की जानकारी मिली है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि बैंक प्रबंधक से युवक के खाते की जानकारी जुटाई। खाते में कोई बैलेंस नही दिख रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!