महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने अपने पति के साथ किया दूसरे दिन की रामलीला का शुभारंभ
रामजन्म की मनोहारी लीला का प्रदर्शन, गूंजे जय श्री राम के नारे

औरंगाबाद (बुलंदशहर )भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने अपने पति प्रदीप लोधी एडवोकेट के साथ दूसरे दिन की रामलीला का शुभारंभ किया। नागेश्वर मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में बुधवार की रात्रि में स्थानीय कलाकारों ने रामजन्म की लीला का मनोहारी ढंग से मंचन किया।राम जन्म होते ही समूचा लीला स्थल जय श्री राम के गगन भेदी जय घोष से गुंजायमान हो उठा।
श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में चल रही रामलीला में दूसरे दिन श्रवण कुमार द्वारा अपने वृद्ध नेत्रहीन माता पिता के साथ तीर्थ यात्रा पर अयोध्या में सरयू जी के तट पर पहुंचने, अयोध्या पति महाराज दशरथ द्वारा अनजाने में श्रृवण कुमार का वध कर देनेऔर अपने पुत्र के वियोग में दुःखी होकर उसके माता-पिता द्वारा महाराज दशरथ को शाप देते हुए मृत्यु को प्राप्त हो जाने की लीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया। पुत्रेष्ठी यज्ञ के उपरांत मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और उनके अनुज भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के जन्म की लीला देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। गुरु वसिष्ठ के आश्रम में चारों भाइयों द्वारा विद्मा अध्ययन प्रसंग के उपरांत लीला को विराम दिया गया।
इससे पूर्व लीला का शुभारंभ करने वाले अतिथियों का आयोजकों ने पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया। भगवान श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरती उतार कर पुष्पार्चन करके अतिथियों ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।आयोजकों ने अतिथियों को भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री रामलीला अभिनय मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंघल नितिन सिंघल पुनीत सिंघल डॉ राजेश गोयल बलबीर शर्मा मंगलसेन शर्मा विशाल कंसल व्यास स्वामी दयानंद आदि मौजूद रहे। स्टेज़ इंचार्ज मनोज गुप्ता रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





