बुलन्दशहर

शानो-शौकत से निकाला गया बारावफात जुलूस 

युवाओं ने दिखाये हैरतअंगेज करतब 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश बारावफात के अवसर पर कस्बे में शानदार जुलूस निकाला गया। जहां एक ओर अनुयाई हज़रत मुहम्मद साहब की शान में कसीदे पढ़ते चल रहे थे वहीं दूसरी ओर युवा अपने उस्ताद खलीफा के नेतृत्व में पटा बाज़ी लाठी आदि के हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे।

जुलूस का आगाज पवसरा रोड स्थित बिलाल मस्जिद से पूर्व चेयरमैन सपा नेता सैयद हिमायत अली नसीर पहलवान शाहजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती आदि ने हरी झंडी दिखाकर किया। जुलूस में शामिल लोग धार्मिक नारे बुलंद करते कुरान शरीफ की आयतें पढ़ते चल रहे थे।

खलीफा नाजिम एवं शाहिद के नेतृत्व में युवा कलाकारों ने लाठी घुमाना,जाल, बन्नेती, भाला, ढाल आदि पटा बाज़ी

मेन बाजार छैपीवाडा स्याना सिकंदरा नयी बस्ती होता हुआ सैयद हिमायत अली की कोठी पर पहुंचकर संपन्न हुआ। सैयद हिमायत अली ने खलीफाओं को सम्मानित किया। जुलूस में हजारों लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!