बुलन्दशहर

ब्यूटी पार्लर संचालिका पर सोने की कंठी गायब करने का आरोप 

पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज 

औरंगाबाद (बुलंदशहर)एक युवती मेकअप कराने एक ब्यूटी पार्लर पहुंची। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उसके गहने उतरवाकर पर्स में रखवा दिए। आरोप है कि पार्लर संचालिका ने युवती के पर्स से सोने की कंठी गायब कर दी। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

गांव रजवाना निवासी काजल पुत्री प्रवीण कुमार अपना मेकअप कराने स्टेट हाइवे स्थित श्यौपाल सिंह गूर्जर मार्केट स्थित स्माइल एंड स्टाइल ब्यूटी पार्लर पहुंची। पार्लर संचालिका  ने काजल से अपने पहने हुए गहने पर्स में रखवा दिए। काजल ने अपना मेकअप कराने के बाद गांव पहुंच कर पर्स देखा तो उसमें सोने की कंठी गायब मिली। आरोप है कि काजल के भाई परविंदर ने ब्यूटी पार्लर पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कराने को कहा तो ब्यूटी पार्लर संचालिका  ने अगले दिन आने को कहा और अगले दिन यह कहकर सीसीटीवी कैमरे चैक कराने से मना कर दिया कि सीसीटीवी कैमरे में चिप नहीं है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

काजल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दूसरी ओर पार्लर संचालिका ने खुद को निर्दोष बताया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!