दनकौर
भाकियू(लोकशक्ति)का 33 वें दिन भी रहा धरना जारी

मिर्जापुर:आज 33वें दिन भी चौधरी टीकम सिंह भाटी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरना लगातार जारी रहा धरने पर सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि सोमवार 1जुलाई को जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार किया जा रहा उसको रुकवाने का काम किया जाएगा तथा फिल्म सिटी क्षेत्र में जाकर कार्य को प्रभावित करने का काम किया जाएगा।आज के धरने पर महेंद्र सिंह रावत, गज़ब सिंह गोड,राजन गोड शीले गोड ओमप्रकाश,श्रीचंद , दीपचंद, सुनील भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।