ग्रेटर नोएडा

महापंचायत को लेकर जन जागरण अभियान के तहत भाकियू ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन

दनकौर:आज भाकियू के आह्वान पर 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी अंडरपास पर आयोजित महापंचायत को लेकर जन जागरण अभियान के तहत आज किसान गोष्ठी ग्राम मेहंदीपुर मे किसान गोष्ठी की अध्यक्षता हाजी जमील खान ने की एवं संचालन राजमल बाबा ने किया जिला अध्यक्ष रोबिन नागर ने बताया यमुना प्राधिकरण के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है पिछले काफी समय से किसानों के आबादी का निस्तारण नहीं हुआ है गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं ग्राम वासियों को हमेशा डर रहता है कि प्राधिकरण का पीला पंजा कब आ जाए और कब उनकी पुरानी आबादी को तोड़कर चला जाए सभी ग्राम वासियों ने 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के अंडर पास के नीचे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का भरोसा दिया पवन खटाना ने बताया जेवर एयरपोर्ट के गांव का विस्थापन किया जा रहा है लेकिन गांव के लोगों को सुविधा नहीं दी जा रही विस्थापन के नाम पर लुटा जा रहा है घर घर के बराबर जमीन नहीं दी जा रही युवा बच्चों को नौकरी नहीं दी जा रही,

इस मौके पर अजीत अधाना राजे प्रधान अनित कसाना सुरेंद्र नागर गुलाब चौधरी हसरत प्रधान गुलफाम नेताजी मोती नेताजी जमील खान रईस जीते गुर्जर नाजिम खान मोहम्मद देवदत्त भाटी गुल्लू गुल हसन वीरू नागर पवन नागर राशिद दीन मोहम्मद पवार रहमान दिलशाद रहीम खान ताहिर मेहरबान महेंद्र यूनुस खान सगीर रहीस खान रामनिवास धर्मपाल प्रधान ज्ञानचंद यादव सुशील यादव आदि सैकड़ो किसान मजदूर मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!