दनकौर

भाकियू टिकैत की 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत को लेकर हुई किसान गोष्टी

दनकौर:आज भाकियू_टिकैत की 30 जुलाई को गलगोटिया अंडरपास पर होने वाली महापंचायत को लेकर जन जागरण अभियान के तहत  किसान गोष्टी गांव बल्लू खेड़ा मे हुई जिसकी अध्यक्षता बने सिंह  व संचालन भिखारी प्रधान ने किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा तीनों प्राधिकरणों ने किसी भी गांव की बैक लीज पर सिर्फ कागजों में कार्रवाई की लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया किसानों को 10% के प्लॉट देने के लिए गांव-गांव बैठक की लेकिन अभी तक भी गांव में किसान कोटे के प्लॉट नहीं दिए गए युवा बेरोजगार है बड़ी-बड़ी कंपनियां खोली जा रही है लेकिन नौकरी के नाम पर लोकल बोलकर नहीं लगाया जाता पिछले काफी समय से जमीन का सर्किट रेट नही बढ़ाया गया इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास के नीचे महापंचायत करेगी,

इस मौके पर रोबिन नागर सुबे राम मास्टर राजे प्रधान राजीव मलिक अनित कसाना जगत प्रधान बाबा अजीत अधाना सुनील प्रधान चाहत राम मास्टर इदरीश चेची अशोक नेता जी बबीत गौतम तनवीर सिंह हरज्ञान सिंह सुरेंद्र पाल ताराचंद राजकुमार रघुवीर सिंह मोहनलाल सुधीर साजिद पंकज कुमार सुमित कुमार राजकुमार श्याम सिंह तेज सिंह वीर सिंह मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!