भारत विकास परिषद का सामाजिक समरसता कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न

उत्तर प्रदेश;रायबरेली भारत विकास परिषद, शाखा रायबरेली द्वारा शहर के इंदिरा उद्यान में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उप प्रभागीय वन अधिकारी मयंक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह किया कि वे अपने जन्मदिन एवं अन्य विशेष अवसरों पर छायादार वृक्षों का कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक श्रीवास्तव एवं रवि शंकर की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और अधिक बढ़ाया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार, संपर्क एवं पर्यावरण के साथ-साथ समाज में सामाजिक समरसता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस सफल आयोजन को मूर्त रूप देने में कार्यक्रम संयोजिका निशा सिंह एवं कोऑर्डिनेटर किरन मिश्रा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गजानन खुबेले, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. अमिता खुबेले सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। परिषद की प्रथम महिला सीमा श्रीवास्तव, वाणी पाण्डेय, देवेंद्र श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, अरुण सिंह चंदेल, सविता सिंह, सी. पी. सिंह, नीलमा श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, स्नेहलता श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र शर्मा, पवन श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, विभा श्रीवास्तव, ऊषा त्रिवेदी, ज्योति अग्रवाल सहित परिषद के अनेक सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में राकेश मिश्रा, हरिश्चंद्र शर्मा, सीमा श्रीवास्तव एवं राजा राम मौर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए।
कार्यक्रम के अंत में परिषद के सचिव अजय त्रिवेदी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट नरेंद्र त्रिपाठी रायबरेली







