भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने आश्वासन मिलने पर धारना किया स्थगित
ग्रेटर नोएडा:आज क्यामपुर गांव में भारतीय किसान यूनियन( भानू) के धरने का दूसरा दिन था आज के धरने की अध्यक्षता प्रेम सिंह भाटी व संचालन प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर ने किया जिसमें थाना बीटा 2 के इंस्पेक्टर तथा थाना ऐच्छर के इंस्पेक्टर तथा ए सी पी पवन कुमार सहित धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें ए सी पी पवन कुमार ने आश्वासन दिया कि जब तक प्राधिकरण के अधिकारियों से आपकी वार्ता नहीं होगी तब तक किसान के मकान आदि पर कोई भी कार्यवाही नही की जायेगी यानि प्राधिकरण की तरफ से मकान तोड़ने का दस्ता नहीं आयेगा इस आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया गया ,
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बी सी प्रधान, प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री सेलक प्रधान, योगिंदर नागर, जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर प्रेम सिंह भाटी सुभाष भाटी नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया अनिल बैसोया महेश तंवर जिला परिवहन मंत्री ओम प्रकाश गुर्जर ,मोनू उर्फ राजकुमार यशपाल नागर जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ लोकेश शर्मा तहसील अध्यक्ष सदर प्रदीप भाटी अपनी टीम के साथ, संजय सिंह, अमन शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिलेश सिंह ममता तिवारी एनसीआर प्रमुख सतवीर मुखिया प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना रविंद्र नागर सुभाष भाटी दादरी तहसील अध्यक्ष भानू प्रकाश अपनी टीम के साथ,आनंद भाटी,अंकित नागर, सुनील बंसल, संजय जायसवाल,संजय चंदीला, कपिल भाटी, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,