ग्रेटर नोएडा

जनपद स्तरीय समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू )ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा:आज जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना  के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम तथा जनपद स्तरीय समस्याओं के लिए जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर के नेतृत्व में एडीएम  वेद प्रकाश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया।

इस मौके पर एसीपी तृतीय सुमित शुक्ला जी मौजूद रहे। भाकियू भानु की मांग है किसान आयोग का गठन हो जिसके अध्यक्ष व सदस्य किसान हो, सदस्य सभी किसान हो राजनेता नहीं , किसानों पर जो 75 वर्षों की किसान विरोधी नीतियों की वजह से जो कर्जा हो गया है वह संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए, किसानों को दुर्घटना में जीवन यापन भत्ता एक करोड़ रूपया दिया जाए, पुलिस कर्मियों को शहीद होने पर 2 करोड रुपए दिए जाएं, लोकतंत्र तथा चौथा स्तंभ मीडिया कर्मियों को रिपोर्टिंग के समय शहीद होने पर 4 करोड रुपए दिए जाएं, बाहय सुरक्षा में लगे जवान जैसे वायु सेना, थल सेना, नौसेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ एवं अन्य अर्ध सैनिक बल शहीद हो तो 5 करोड रुपए जीवन यापन भत्ता उनके परिवार को दिया जाए , संपूर्ण देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हेतु पूर्ण रूप से माफ की जाए , निजीकरण में किसी भी विभाग को ना दिया जाए जिले में काफी किसान 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार और आवासीय प्लाट से वंचित है जिसको शीघ्र दिया जाए, 2013 के नई भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा 20% आवाज से प्लॉट रोजगार एवं पुनर्वास पुनर्व्यवस्थापन के साथ-साथ अधिगृहत आबादियों को ज्यों का त्यों छोड़ने तथा आबादी निस्तारण सुनिश्चित करें, किसान व मजदूर के बच्चों को शिक्षण संस्थानों में दाखिले में शुल्क में छूट प्रदान की जाए साफ सफाई तथा मच्छरों के बचाव हेतु गांव में दवाई छिड़काव की व्यवस्था की जाए प्रत्येक गांव में निशुल्क लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए एनपीसीएल द्वारा लगाए मीटर से अधिक बिलों से लोग परेशान हैं ग्रामीण क्षेत्रों में फिक्स बिल व्यवस्था की जाए चोरी के नाम पर शोषण बंद हो, जिले के हर गांव में सड़क बनाई जाए गांव में लाइट की व्यवस्था की जाए, शमशान और शमशान के मार्गों की व्यवस्था अति शीघ्र की जाए

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (भानू )से सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!