किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की हुई बैठक
दनकौर:आज भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की बैठक जेवर कैम्प कार्यालय प्रमोद शर्मा के आफिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अकटूबर के दूसरे सप्ताह में जीरो पाईंट यमुना एक्सप्रेस वे ग्रेटर नोएडा पर एक विशाल पंचायत करने का फैसला लिया गया। कयोंकि जेवर क्षेत्र के किसानों की अधिकतर संपूर्ण जमीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहण की गई है और शेष जमीन आर एण्ड आर कालोनी विस्थापन के लिए तथा नेशनल हाईवे के लिए। जिसके लिए न तो 7℅ आवादी भूखंड है और न प्राधिकरण की आवासीय योजना तथा कामरशियल प्लाट की योजना में 17℅आरक्षण का लाभ और अगर जेवर क्षेत्र के किसान ने टप्पल मथुरा बझना क्षेत्र में मुआवजे के पैसे से जमीन खरीदी है तो उसको भी गैर पुस्तैनी माना जा रहा है चूंकि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र का संपूर्ण किसान यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भी गैर पुस्तैनी माना जा रहा है जो सरासर गलत है और जेवर क्षेत्र के किसानों के साथ छलावा है और न ही इन किसानों के लिए कोई आवासीय या कामरशियल योजना भी प्राधिकरण द्वारा नहीं लाई जा रही इसको देखते हुए भी सौतेला व्यवहार जैसा प्रतीत होता है। तथा न तो सर्किल रेट बढ़ाया गया और न ही मुआवजा राशि। जबकि आज की मेंहगाई को देखते हुए कम से कम 6000 रु प्रति वर्गमीटर मुआवजा राशि हो या तीनों प्राधिकरण की मुआवजा राशि समान हो। आज यमुना एक्सप्रेसवे के लिए जमीन को अधिग्रहित किये 16वर्ष हो गये परंतु आज तक अतिरिक्त मुआवजा 64℅और 7℅ आवासीय प्लाट का नाम तक नहीं और 7℅ आवासीय पलाट का तो यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा देने का मन ही नहीं बन पा रहा और भी अनेक मुद्दे हैं जिन पर प्राधिकरण से वार्ता होनी है इन सभी बिंदुओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति लोकशक्ति अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में जीरो पाईंट ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा यह फैसला सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया। आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज, विनोद चौधरी, रविंद्र चौधरी, प्रमोद शर्मा कुनाल अत्री, परवीन अत्री अनिल शर्मा सुहेल गुड्डा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।