भारतीय किसान यूनियन( लोकशक्ति) ने गांव रौनीजा पर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

ग्रेटर नोएडा:भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) द्वारा ज़ीरो पॉइंट ग्रेटर नोएडा पर हुई महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार आज गांव रौनीजा में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी गई। यह धरना यमुना एक्सप्रेसवे के आवासीय प्लॉट, अतिरिक्त मुआवज़ा, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी समस्याओं, बैकलीज शिफ्टिंग और जल दोहन जैसी ज्वलंत मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर किया जा रहा है।
धरने का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के द्वारा किया गया। उनके साथ इस प्रदर्शन में राकेंद्र मलिक, सहदेव मलिक, गज़ब सिंह, महेंद्र रावत, श्यौराज गोड, सिब्बू सिंह, मनवीर भाटी, ओमपाल भाटी, टिंकू भाटी सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल ने भी भाग लिया। महिला मंडल की उपस्थिति ने नृत्य और गीतों के माध्यम से धरने को सांस्कृतिक रूप से भी सशक्त बनाया।
धरने पर मौजूद किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक यह धरना जारी रहेगा। यूनियन ने प्रशासन से इन मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।