मेंहदी प्रतियोगिता में भावना और रंगोली में पारुल अव्वल
जी सी कालेज नंगला करन में हुआ आयोजन
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जी सी कालेज नंगला करन में मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विजय गर्ग ने मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।
अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की गरिमा का उल्लेख करते हुए देश की आजादी में शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शत् शत् नमन किया।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। इस अवसर पर रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न रंगों से सराबोर रंगोली सजाईं। मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हुनर का दमदार प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल ने मेंहदी प्रतियोगिता में भावना को पहले स्थान पर चुना।इशु द्वितीय तथा पारुल तृतीय स्थान पर रहीं, रंगोली में पारुल अव्वल नंबर पर रही काजल द्वितीय तथा संजना तृतीय स्थान पर रहीं।
निर्णायक मंडल में चेयरमैन विजय गर्ग छमा चौधरी तथा डाली शर्मा शामिल रहे।
निदेशक विशाल गर्ग और विपुल गर्ग ने उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत किया। अंसार आलम शिशुपाल सागर लोकेश कुमार डाली शर्मा ललित भड़ाना अमरजीत सिंह धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल