दनकौर
भाकियू (लोकशक्ति) ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 38 वें दिन भी रखा जारी

मिर्जापुर:आज गांव रोनीजा पर अनिश्चितकालीन धरना 38 वें दिन लखन चौधरी की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति )के नेतृत्व में लगातार जारी रहा। धरने पर सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि जब तक हमारी सारी मांग यमुना एक्सप्रेस-वे का आवासीय प्लाट एवं अतिरिक्त मुआवजा एवं पुनर्ग्रहण/अधिग्रहण की गई पुरानी आवादियों का निस्तारण तथा जिन किसानों ने आज तक मुआवजा नहीं उठाया उन सभी का आज का मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा।
आज के धरने पर उदयभान मलिक,सगीर खां, विजयपाल सिंह, ओमप्रकाश, मनवीर सिंह गजब सिंह, शीले महेंद्र रावत विजयवीर, शिबू मुखिया प्रेमचंद भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।