भूमिका राघव मिस फेयरवेल बनीं , अभिषेक बने मिस्टर फेयरवेल
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में शनिवार को कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह में शामिल बच्चों की आंखें नम हो गईं।
विदाई समारोह का शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास कठोर परिश्रम और अनुशासन से हर सफलता और लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने सरस्वती वंदना के साथ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहकर हर परीक्षा को दें। हमेशा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने परीक्षा में तनाव मुक्त रहने के उपाय भी बताये। कक्षा ग्यारह के बच्चों ने अपने सीनियर छात्रों के विदाई समारोह में अनेक मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तथा विदाई ले रहे सभी साथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भावुकता भरे क्षणों में हर आंख नम हो उठी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस- मिस्टर फेयरवेल चयन रहा।
भूमिका राघव को मिस फेयरवेल तथा अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सफल मार्ग दर्शन किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल