पहासू ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीड़ीसी सदस्यों ने दिए तीन करोड़ के प्रस्ताव
क्षेत्र पंचायत निधि से विगत वर्ष में 3.25 करोड़ से हुए विकास कार्य

शिकारपुर : मंगलवार को पहासू के ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख दिवारानी सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तरफ से करीब तीन करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए हैं। ब्लाक क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में क्षेत्र पंचायत निधि से करीब 3.25 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। बैठक में आगामी वर्ष के लिए होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई है।
पहासू के ब्लॉक सभागार में मंगलवार दोपहर क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दिवारानी सिंह, प्रमुख पति मुनेश कुमार, बीडीओ नरेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बैठक को संबंधित करते हुए ब्लाक प्रमुख दिवारानी सिंह ने कहा विगत वर्ष 2024- 25 में ब्लाक क्षेत्र में करीब 3.25 करोड़ रुपए की लागत से मिट्टी खड़ंजा, इंटरलॉक, सीसी रोड़ सहित विभिन्न कार्य कराए गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के करीब छह दर्जन से अधिक क्षेत्र बीडीसी सदस्यों द्वारा करीब तीन करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने कहा ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे। जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर जेई संजय कुमार, राज बहादुर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अभिमन्यु पांडे, श्रीपाल सिंह, डीके शर्मा, अनुष्का राघव, राकेश कुमार, परवेंद्र देशवाल, विमल राघव, आदि मौजूद रहे,
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा