बिहार समाज की सरस्वती पूजा आज

जयपुर : बिहार समाज संगठन जयपुर जिला की ओर से आज बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया जाएगा । आज सुबह मूर्ति स्थापन 10:00 बजे होगी । दोपहर 12:30 बजे से प्रसाद वितरण होगा ।इसके बाद भजन कीर्तन होगा जो रात तक होगी । समाज के मिडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि यह कार्यक्रम कविता कुंज गार्डन, ब्राइट सकॉलर स्कूल , सियाराम डुंगरी , आमेर पर बसंत पंचमी मनाया जाएगा । पूजा समिति के अध्यक्ष नरेश मिश्रा होंगे। इस वर्ष भी विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ।मुख्य अतिथि राजेश वर्मा, खगड़िया सांसद, लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास, बिहार होंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार मंडल और
समाज सेवी एवं गणमान्य व्यक्ति को सम्मान किया जाएगा । समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लेंगे ।







